तुम्हारी एक मुस्कान पर हम सब हार बैठे,
दिल क्या था, जान भी तुम पर वार बैठे।
इश्क़ की किताब का बस एक ही सबक़ है,
जो मिला नहीं वही सबसे बेहतरीन ख़्वाब है।
चुप रहकर भी बहुत कुछ कह जाते हैं हम,
तेरी यादों में अक्सर खो जाते हैं हम।
वो पास नहीं फिर भी एहसास वही है,
दूर होकर भी दिल के सबसे करीब वही है।
मोहब्बत का हुनर बस इतना सा है,
बेवजह किसी की फिक्र होने लगे।
उसकी एक नज़र ने हमें खामोश कर दिया,
वरना हम भी कभी बातों के बादशाह थे।
कुछ रिश्ते लफ़्ज़ों के मोहताज नहीं होते,
खामोशी ही उनकी सबसे बड़ी पहचान होती है।
दिल ने चाहा था जिसे उम्र भर के लिए,
वही सबसे पहले दिल तोड़ गया।
हम आज भी इंतज़ार करते हैं उसका,
जो कह गया था—वक़्त मिलने देगा।
कभी खुद से फुर्सत मिले तो सोचना,
किस हाल में छोड़ आए हो हमें।