चाँद की रोशनी तेरे ख़्वाबों को सजा दे सितारों की लोरी तुझे मीठी नींद सुला दे।
आँखें बंद कर सुकून को महसूस कर कल की हर थकान आज की रात भुला दे।
रात की ख़ामोशी तुझे सुकून दे जाए चाँद की चाँदनी तेरे ख़्वाब सजाए।
नींद आए मीठी-सी सुबह हो मुस्कान भरी हर दुआ आज तेरे नाम हो जाए।
दिन की सारी थकान उतार दे ये रात ख़्वाबों में भर दे सुकून की सौगात।
चाँद कहे धीरे से शुभ-रात्रि तुझे नींद में खो जाए हर अधूरी बात।
रात की चादर ओढ़ लो सुकून की ख़्वाबों में मिलें खुशियाँ हज़ार।
चाँद भी कहे धीरे से शुभ-रात्रि सो जाओ अब कल होगा नया सवेरा तैयार।
ख़ामोश रात मीठे ख़्वाबों का सफ़र चाँदनी संग मिले दिल को सुकून भरपूर।
आँखें बंद करो फ़िक्रें छोड़ दो सारी कल की सुबह लाए खुशियों का नूर।
Good Night Shayari
0
Tags
